Short Questions:
किसी भौतिक राशि को माप को व्यक्त करने के लिए आवश्यकता होती है —- संख्या और इकाई की
द्रव्यमान की इकाई क्या है —- कि० ग्रा०
1 अंगस्ट्रोम बराबर होता है —-- 10 -10 मीटर
प्रकाश वर्ष मात्रक है —- दूरी की
S.I. पद्धति में मौलिक इकाई की संख्या है —-- सात
संवेग की विमा है —-- [ M L T - 1]
बल की विमा है —--- [ M L T - 2 ]
तापमान की S.I. इकाई है —-- केल्विन
1 नैनोमीटर = 10 -9 मीटर
किसी वस्तु की मात्रा मापा जाता है —-- साधारण तुला से
वेग की विमा है —-- [ M 0 L T - 1]
किसी वस्तु का भार मापा जाता है —-- कमानीदार तुला
ज्योति तीव्रता की इकाई है —-- केण्डला
S.I. पद्धति में आयतन की इकाई —-- लीटर
दूरी की सबसे वृहत्तम इकाई —-- पारसेक
विद्युत धारा की इकाई —--- एम्पीयर
किसी द्रव्य का आयतन मापा जाता है —-- मापन बेलन
जल का सर्वाधिक घनत्व होता है —-- 4 0 C पर
वाट बॉक्स में वाट को किस अनुपात में होता है —-- 5 : 2 : 2 : 1
पदार्थ की अणु तथा परमाणु की मात्रा मापा जाता है —-- a.m.u में
C.G.S पद्धति में द्रव्यमान की इकाई है —-- ग्राम
एक ऐसी भौतिक राशि का उदाहरण दीजिए जिसकी कोई इकाई नहीं होती —- परमाणु भार
एक इकाई का नाम बताओ विभिन्न पद्धतियों में एक ही समान होती है —--- समय की इकाई सेकंड
लंबाई की सबसे छोटी इकाई है —--- माइक्रोन
भौतिक राशि जिसकी बीमा नहीं होती —--- आपेक्षिक घनत्व
प्रकाश की तरंगदैर्ध्य किस इकाई में मापी जाती है — अंगस्ट्रोम
शुद्ध जल का 4 0 C पर S.I पद्धति में घनत्व होता है —- 1000 कि० ग्रा० / घ० मी०
भौतिक राशि कितने प्रकार की होती है —-- दो
पदार्थ की परिमाण की इकाई है —-- मोल
परमाणु के केंद्र का व्यास मापा जाता है —-- फर्मी में