● वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए
(क) खंभा अपनी तबीयत को किसका बना कहता है ?
(i) लकड़ी का
(ii) लोहे का
(iii) पीतल का
(iv) अल्यूमिनियम का
उत्तर -- (ii) लोहे का
(ख) लाल ताऊ किसे कहा गया है ?
(i) पेड़ को
(ii) खंभे को
(iii) लेटर बक्स को
(iv) कौआ को।
उत्तर -- (iii) लेटर बक्स को।
(ग) सभी वस्तुएँ छोटी लड़की का क्या करती हैं।
(i) निरीक्षण
(ii) संरक्षण
(iii) आरक्षण
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर -- (ii) संरक्षण।
● लघुउत्तरीय प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(1) पेड़ किसका कोट पहनता है?
उत्तर -- पेड़ अपने पत्तों का कोट पहनता है।
(2) पेड़ को रात में बोरियत क्यों होती है?
उत्तर -- पेड़ को रात में बोरियत इसलिए होती है क्योंकि रातें जल्दी बीतने में ही नहीं आती। कभी-कभी आसमान से बिजली भी गिरती है। वारिश में वह भयभीत होकर रातें बिताता है।
(3) परीक्षित लड़के को क्या अच्छा लगता है ?
उत्तर कक्षा की पढ़ाई में परीक्षित का ध्यान बिलकुल नहीं रहता। उसे कक्षा से गायब रहकर खेलना ज्यादा अच्छा लगता है।
(4) घुंघरूओं की आवाज कब होती है ?
उत्तर -- पोस्टर पर बनी नाचने वाली का संतुलन जब बिगड़ जाता है तब घुंघरूओं की आवाज होती है।
(5) नाटक में सभी पात्रों ने लड़की को दुष्ट आदमी से कैसे बचाया?
उत्तर -- नाटक के सभी पात्र सरकते सरकते उस दुष्ट आदमी के रास्ते में आकर लड़की की रक्षा करने लगते हैं। लड़की दुष्ट आदमी के हाथ नहीं लगती। तभी कौआ, खंभा, पेड़, लेटर बाक्स सभी मिलकर एक साथ भूत-भूत चिल्लाने लगते हैं। वह आदमी घबराकर भाग जाता है। इस प्रकार सभी पात्र लड़की को बचाए।
● बोधमूलक प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(1) पेड़ और खंभे में किस प्रकार दोस्ती हुई ?
उत्तर -- एक दिन आँधी-पानी में खंभा पेड़ के ऊपर गिरा, लेकिन पेड़ फिर भी खड़ा था। इसलिए कुछ संभल गया।
पेड़ ने खंभे को ऊपर ही ऊपर झेल लिया। यद्यपि पेड़ भी जख्मी हो गया। इस प्रकार खंभे का घमंड खत्म हो
गया और दोनों में दोस्ती हो गई।
(2) लैटर बक्स हैडमास्टर होने की इच्छा क्यों प्रकट करता है?
उत्तर -- लेटर बाक्स हेडमास्टर के पत्र को पढ़कर सोचने लगता है कि कितनी मेहनत करके पापा लोग फीस देते हैं। लेकिन बच्चे कक्षा से गायब रहकर घंटे खेलते हैं, यह बिलकुल अनुचित है। अतः परीक्षित जैसे लड़कों के होश ठिकाने लगाने के लिए लेटर बाक्स हेडमास्टर होने की इच्छा प्रकट करता है।
(3) नाटक में आप किसे सबसे अधिक बुद्धिमान पात्र समझते हैं और क्यों ?
उत्तर -- हम नाटक में कौआ को सबसे अधिक बुद्धिमान पात्र समझते हैं। क्योंकि वह लड़की को उसके पापा से मिलवाने की उचित सलाह देता है।
(4) लड़की के पापा का पता लगाने के लिए सभी पात्रों ने क्या किया ?
उत्तर -- कौआ की योजना के अनुसार पेड़ लड़की पर घनी छाया किया। खंभा टेढ़ा होकर खड़ा हो गया। पुलिस इसे दुर्घटना समझकर आएगी और लड़की के घर का पता लगाकर उसके घर पहुँचा देगी। कौआ काँव-काँव करता रहेगा। पुलिस के आने पर योजना के अनुसार लेटर बाक्स सिनेमा के पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा- पापा खो गए हैं। लेटर बाक्स बोलने लगा कि यदि किसी को इस बच्ची के पापा मिल जाएँ तो उन्हें
तुरन्त यहाँ ले आइए।
● निर्देशानुसार उत्तर दीजिए
(क) 'अंग थरथर काँपने लगते हैं।'
1) यह किसने, किससे कहा है?
उत्तर -- यह पेड़ ने खंभा से कहा।
ii) वक्ता के अंग क्यों थर-थर काँपने लगते हैं?
उत्तर -- एक रात आसमान से वक्ता पेड़ पर बिजली आकर पड़ी थी। बिजली जहाँ गिरी थी वहाँ गहरा गड्डा पड़ गया। जब कभी बारिश होती है तो उसे उस रात की याद आती है। याद आते ही उसका दिल धक-धक करने लगता है और उसके अंग थर-थर काँपने लगते हैं।
निकटता क्षेत्र
(ख) इसीलिए तो मुझे अपना बहुत महत्त्व लगता है।
i) यह पंक्ति किस पाठ से उद्धत है ? इसके लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर -- यह पंक्ति ‘पापा खो गए' पाठ से उद्धृत है। इसके लेखक का नाम 'विजय तेंदुलकर है।
ii) किसे अपना महत्त्व लगता है और क्यों?
उत्तर -- लेटर बाक्स को अपना महत्व लगता है। वह किसी की चिट्ठी अपने पास नहीं रखता। चिठ्ठी जिसकी होती है, उसे मिल जाती है। किसी की गुप्त बातें बाहर नहीं निकलने देता है। वह केवल उसी तक रहती है। इसी कारण उसे अपना महत्व लगता है।
• भाषा-बोध
(1) निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग एवं मूल शब्द पृथक् कीजिए।
बेहोशी --- बे + होशी
निर्जीव --- नि: (निर) + जीव
संरक्षण --- सम् + रक्षण।
(2) निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय पृथक् कीजिए।
बहाव ---- बह + आव
नाचनेवाली ---- नाचने + वाली
अकेलापन --- अकेला + पन
भनभनाहट --- भनभन + आहट
पढ़ाई --- पढ़ + आई।
(3) निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए ----
समुद्र --- सागर, जलधि, रत्नाकार।
बिजली --- चंचला, चपला, विद्युत।
औरत --- स्त्री नारी, महिला।
हवा --- वायु, पवन, समीर।
रात --- निशा, रजनी, रात्रि।
आसमान --- नभ, गगन, आकाश।
(4) निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए
गुप्त --- प्रकट
जल्दी --- देरी
दुष्ट --- सज्जन
बुरा --- भला
स्वीकृति --- अस्वीकृति
(5) निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग वाक्य में कीजिए
तबीयत --- बरसात में भींगने से तबीयत अक्सर खराब हो जाती है।
तकलीफ --- किसी अपाहिज की दशा देखकर तकलीफ होती है।
संतुलन --- कभी-कभी नाचने वाली औरत का संतुलन बिगड़ जाता है।
हैरान --- उसकी बेढंगी बातें सुनकर मैं एक दम हैरान रह गया।