वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective type question)
(A) सही उत्तर को चिह्नित कीजिए
1. अम्ल वर्षा / ओला वृष्टि / वर्षा का प्रमुख कारण है वायु प्रदूषण ।
उत्तर – अम्ल वर्षा ।
2. ग्रीनहाउस गैस है- नाइट्रोजन/ आक्सीजन / कार्बन डाइ आक्साइड ।
उत्तर – कार्बन डाइ आक्साइड।
3. प्रदूषण रहित साधन है - साइकिल / मोटर साइकिल / हवाई जहाज।
उत्तर — साइकिल।
4. वायु प्रदूषण का खतरा है - गावों में / शहरों में।
उत्तर – शहरों में।
5. फ्रीज एवं ए.सी. से निकलने वाली गैस है - आक्सीजन / सल्फर डाई आक्साइड/क्लोरो फ्लोरो कार्बन।
उत्तर — क्लोरो फ्लोरो कार्बन।
6. ओजोन परत में छिद्र से मनुष्य के ऊपर पड़ने वाला प्रभाव है - त्वचा कैंसर / रक्त कैंसर / सांस की बीमारी।
उत्तर — त्वचा कैंसर।
7. अम्ल वर्षा का कारण गैस है — कार्बन डाई आक्साइड / आक्सीजन / सल्फर डाई आक्साइड।
उत्तर – सल्फर डाई आक्साइड।
8. ताजमहल एवं विक्टोरिया मेमोरियल जैसे ऐतिहासिक इमारतों को प्रभावित करने वाली गैस है - सल्फर
डाई आक्साइड / ओजोन / आक्सीजन।
उत्तर — सल्फर डाई आक्साइड।
9. Earth hour का उद्देश्य है — विश्व उष्णता को कम करना / विश्व उष्णता को बढ़ाना / विश्व उष्णता को स्थिर रखना।
उत्तर — विश्व उष्णता को कम करना।
10. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वृक्षारोपण / वृक्षों की कटाई / कृषि का विस्तार आवश्यक है।
उत्तर — वृक्षारोपण ।
(B) रिक्त स्थानों की पूर्ति करो :-
1. छींकते और खाँसते समय अपने ……… .पर रूमाल रखना चाहिए
उत्तर: मुँह ।
2. …….. वायु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
उत्तर: दूषित |
3. धूम्रपान से ……… . और फेफड़े सम्बन्धी समस्या तथा रोग भी हो सकते हैं।
उत्तर: हृदय, कैंसर ।
4. …………. .को जीवनदायी गैस कहा जाता है।
उत्तर: आक्सीजन।
5. खाना पकाते समय घरों की खिड़की, दरवाजों को ……… रखना चाहिए।
उत्तर: खुला।
6. क्लोरोफ्लोरो कार्बन एक ……… हाउस गैस है।
उत्तर: ग्रीन।
7. ठंडे देशों में ……… के घरों में सब्जी की कृषि की जाती है।
उत्तर: काँच।
8.आस्ट्रेलिया के ………. शहर के निवासियों ने रात को 8:30 बजे से 9.30 बजे तक शहर के समस्त प्रकाश को बन्द
कर दिया।
उत्तर: सिडनी।
(2) अति लघुउत्तरीय प्रश्न —
प्रश्न-1. हमलोग कौन-सी छोड़ते हैं?
उत्तर: कार्बन डाई आक्साइड।
प्रश्न- 2. पेड़-पौधे कौन-सी गैस ग्रहण करते हैं?
उत्तर: कार्बन डाई आक्साइड।
प्रश्न- 3. पेड़-पौधे कौन-सी छोड़ते हैं?
उत्तर: आक्सीजन
प्रश्न-4. दो जहरीली गैसों के नाम बताओ।
उत्तर : कार्बन डाई आक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड।
प्रश्न- 5. बड़े-बड़े शहरों में वायु प्रदूषण के दो प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : उद्योग धन्धों एवं मोटर वाहनों से निकलने वाला धुआं ।
प्रश्न 6. वृक्षों की अंधाधुन्ध कटाई का सबसे बड़ा दुष्परिणाम क्या हुआ है?
उत्तर: वायु में कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा में वृद्धि।
प्रश्न-7. Earth hour कब और कहाँ शुरू हुआ?
उत्तर : Earth hour : 31 मार्च 2007 को आस्ट्रेलिया के सिडनी में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे पहली बार मनाया गया था।
प्रश्न-8. Earth hour में क्या होता है?
उत्तर: Earth hour में समस्त प्रकाश को एक घंटे के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र में बन्द कर दिया जाता है।
3) लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न-1. वायु प्रदूषण किसे कहते हैं?
उत्तर: वायु प्रदूषण वायु में जब आवश्यकता से अधिक अवांछित गैसें एवं पदार्थ मिल जाते हैं जिससे वायु अपना स्वाभाविक गुण खो देती है जिसका दुष्प्रभाव मनुष्य के ऊपर पड़ने लगता है, उसे वायु प्रदूषण कहा जाता है।
प्रश्न-2. वायु प्रदूषक किसे कहते हैं?
उत्तर: वायु प्रदूषक वे सभी जैव एवं अजैव उपादान जो वायु को प्रदूषिक करते हैं, उन्हें वायु प्रदूषण कहा जाता है।
प्रश्न- 3. अम्ल वर्षा किसे कहते हैं?
उत्तर : अम्ल वर्षा : मोटर वाहनों एवं कल-कारखानों से निकलने वाले धुएँ में कार्बन मोनो आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड आदि गैसे वायु में उपस्थित जलवाष्प से अभिक्रिया करके अम्ल का निर्माण करते हैं और ये अम्ल वर्षा के जल के साथ मिलकर पृथ्वी पर गिरने लगते हैं जिन्हें अम्ल वर्षा कहा जाता है। संगमरमर से बने एतिहासिक भवनों को इनसे काफी नुकसान होता है।
प्रश्न- 4. हरित गृह प्रभाव किसे कहते हैं?
उत्तर : हरित गृह प्रभाव : ठंडे देशों में जहाँ तापमान वनस्पतियों के उगने एवं बढ़ने के अनुकूल नहीं होता है, वहाँ काँच के घरों में कृत्रिम तापमान द्वारा सब्जियों की कृषि की जाती है। इन घरों में ताप अन्दर तो आता है लेकिन बाहर जा नहीं पाता है। इसी प्रकार वायु प्रदूषण के कारण वायुमण्डल में CO, एवं मीथेन जैसी हरित गृह गैसों की अधिकता के कारण सूर्यताप धरातल पर आ जाता है लेकिन वापस नहीं जा पा रहा है जिससे वायुमण्डल तापमान में निरन्तर वृद्धि के होती जा रही है। इस घटना को हरित गृह प्रभाव कहते हैं।
प्रश्न-5. वायु प्रदूषण के क्या कारण है?
उत्तर: वायु प्रदूषण के कारण मोटर वाहनों, कल-कराखानों एवं खाना पकाने के लिए लकड़ी एवं कोयले के प्रयोग से वायुमण्डल में धुआँ, धूलकण, कार्बन मोनो आक्साइड कार्बन डाई आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड आदि जहरीली गैसें निकलकर वायु को प्रदूषित करती है। कृषि में प्रयोग किये जान वाली रासायनिक खाद, कीटनाशक आदि भी वायु को प्रदूषित करते हैं। इनके अलावा बीड़ी, सिगरेट, रंग आदि भी वायु को प्रदूषित करते हैं।
प्रश्न-5. वायु प्रदूषण के क्या प्रभाव हैं?
उत्तर: वायु प्रदूषण के प्रभाव: वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य में साँस से सम्बन्धी बीमारियाँ उत्पन्न होते हैं। इसके अलावा आँखों में जलन, छींकना, कैंसर, फेफड़े के रोग, बेहोशी तथा दम घुटन जैसे रोग उत्पन्न होते है। वायु प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा, ओजोन परत में सुराख, वैश्विक तापन जैसी विश्व व्यापी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
प्रश्न-6.वायु प्रदूषण को कम करने के क्या उपाय है?
उत्तर: वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय : वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए तथा जहाँ तक सम्भव हो, वृक्षों की कटाई कम से कम की जानी चाहिए। कोयला, डीजल, पेट्रोल, लकड़ी आदि के बदले सौर ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा वायु ऊर्जा गोबर गैस आदि का प्रयोग अधिक तथा निजी मोटर वाहनों के बदले सार्वजनिक साधनों का प्रयोग अधिक किया जाना चाहिए। मोटर साइकिल की जगह बैट्री से चलने वाले साइकिल एवं मोटर साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग 'किया जाना चाहिए।
प्रश्न- 7. हमारे घरों में किन कार्यों द्वारा वायु प्रदूषण होता है ?
उत्तर : घरेलू क्रिया कलाप से वायु प्रदूषण घरों में खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईंधन (जैसे-लकड़ी, कोयला, उपले आदि) से काफी मात्रा में धुआँ, कार्बन के ठोस कण एक हानिकारक गैसें निकलकर वायु के साथ मिलकर उसे प्रदूषित कर देती हैं। इनके अलावा घर के अपशिष्ट पदार्थ जिन्हें बाहर फेंक दिया। जाता है, तो जब वे सड़ जाते हैं, उनसे जहरीली गैसें निकलती हैं जिससे वायु प्रदूषित हो जाती है। इसके अलावा घरों की रंगाई के लिए प्रयुक्त रंग, बीड़ी, सिगरेट का धुआँ आदि द्वारा भी वायु प्रदूषण का खतरा रहता है।
प्रश्न 8. घर के अन्दर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तुम क्या कर सकते हो ?
उत्तर : (1) छीकंते और खांसते समय एक रूमान मुंह पर रखो।
(2) घर के भीतर खाना बनाते वक्त गैस या स्टोव से निकलने वाले धुएँ को बाहर निकालने के लिए घर के दरवाजे-खिड़की खोल कर रखो।
(3) घर के अन्दर कूड़ा-कर्कट वाले पात्र को हमेशा ढ़ककर रखो।
(4) घर के दीवार, दरवाजा- खिड़की को रंगते समय हवा के आने-जाने के लिए घर के खिड़की दरवाजे खोलकर रखो।
(5) आवश्यकता न होने पर घर के भीतर प्रकाश और पंखा बंद कर दो।
(6) मच्छर भगाने वाले धूप की जगह मच्छरदानी का प्रयोग करो, इससे वायु प्रदूषण नहीं होगा।
(7) घर के अन्दर धूम्रपान करने से हानिकारक धुंआ घर की वायु में मिल जाता है। इससे घर में रहने वाले दूसरे लोगों को भी हानि पहुँचती है। इसलिए घर के भीतर धूम्रपान करने से रोको और समझाकर बोलो।
प्रश्न 9. ओजन स्तर के नाश होने का करण और प्रभाव को लिखो।
उत्तर : ओजन स्तर के नाश होने का कारण – फ्रिज, ए.सी., सुगंधित स्प्रे से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC) तथा द्रूतगामी हवाई जहाज, परमाणु विस्फोट से निकलने वाली नाइट्रोजन-आक्साइड (NO) के कारण ओजन स्तर धीरे - धीरे पतला होता जा रहा है।
ओजन स्तर के नाश होने का प्रभाव – ओजन स्तर के नाश होने के परिमाण स्वरुप अत्यंत हानिकारक पएराबैंगनी किरणें पृथ्वी तक पहुँच रही है। जिससे त्वचा का कैंसर, आँखों की समस्या होती है। पेड़ - पौधो का क्लोरोफिल नष्ट होने से फलों और अनाजों का उत्पादन कम होता है। इस तरह उद्भिज और प्राणिओं के विलुप्ति की स्थिति तैयार हो रही है।