सही विकल्प चुने :
1. समुद्री धाराओं की उत्पत्ति निर्भर करती है :
(क) वायु की गति पर
(ख) पृथ्वी के परिक्रमण पर
(ग) रेत के टीले पर
(घ) उपर्युक्त सभी कारकों पर
उत्तर: (क) वायु की गति पर
2. किसी स्थान पर उच्च और निम्न ज्वार के समय में अन्तर लगभग होता है :
(क) दो घण्टे से अधिक
(ख) छ घण्टे से अधिक
(ग) चार घण्टे से अधिक
(घ) आठ घण्टे से अधिक
उत्तर : (ख) छ घण्टे से अधिक
3. गर्म जल धारा और ठण्डी जलधारा जहाँ पर मिलती है उसे कहा जाता है-
(a) हिम शिवार
(b) हिमशैल
(c) हिमस्खलन
(d) शैवाल सागर
उत्तर : (a) हिम दीवार
4. पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सर्वाधिक दूरी को कहा जाता है
(a) सिजिगी
(b) उपभू
(c) अपभू
(d) अपसौर
उत्तर : (c) अपभू
5. लैब्रेडोर की ठंडी धारा और उष्ण गल्फ स्ट्रीम की धारा के मिलने पर जो भयंकर कोहरा और झंझावत की उत्पत्ति होती है, उस तटीय क्षेत्र का नाम है
(a) न्यूफाउण्डलैण्ड का तट
(b) गिनि तट
(c) फ्लोरिडा का तट
(d) पेरू का तट
उत्तर : (a) न्यूफाउण्डलैण्ड का तट
6. लघु ज्वार के समय चन्द्रमा और सूर्य पृथ्वी की अपेक्षा निम्नलिखित कोण पर अवस्थान करते हैं:
(a) 180°
(b) 360°
(c) 90°
(d) 120°
उत्तर : (c) 90°
7.एल-नीनो का प्रभाव देखा जाता है
(a) अटलांटिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
उत्तर :(b) प्रशान्त महासागर
8. पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की दूरी जब सबसे कम हो जाती है, उस समय उत्पन्न ज्वार को कहा जाता है
(a) दीर्घज्वार
(b) लघु ज्वार
(c) पेरिजी ज्वार (उपभू ज्वार)
(d) अपोजी ज्वार (अपभू ज्वार)
उत्तर : (a) दीर्घज्वार
9. पृथ्वी का वह भाग जो चन्द्रमा के ठीक विपरीत दूरस्थ भाग पड़ता है वहाँ कौन शक्ति अधिक प्रबल होती है?
(a) गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(b) केन्द्रापसारी शक्ति
(c) ज्वारीय बल
(d) कोई नहीं
उत्तर : (b) केन्द्रापसारी शक्ति
10. हुगली नदी में आनेवाली ज्वारीय मित्ति कहलाती है
(a) आइसबर्ग
(b) बांध
(c) बाढ़
(d) बान
उत्तर :(d) बान
11. दो प्राथमिक ज्वारों के बीच समय का अन्तर होता है
(a) 12 घं० 26 मिनट
(b) 24 घं0 52 मिनट
(c) 6 घं0 30 मिनट
(d) 24 घंo 30 मिनट
उत्तर :(b) 24 घंo 52 मिनट ।
12. गर्म और ठंडी जल धाराओं की मिलन संधि पर
(a) मौसम स्वच्छ रहता है
(b) बादलों का निर्माण होता है
(c) कुहासा का निर्माण होता है।
(d) जल तल ऊँचा रहता है
उत्तर :(c) कुहासा का निर्माण होता है
13. प्लैंकटन एक प्रकार की वनस्पति है
(a) इसे मछली खाती है
(b) यह चिरहरित है
(c) यह पर्णपाती है
(d) यह एक प्रकार का लाइकेन है।
उत्तर :(a) इसे मछली खाती है
14. प्रतिदिन 24 घण्टे 52 मिनट के अंतराल पर आने वाले ज्वारों को कहते हैं
(a) दैनिक ज्वार
(b) अर्द्धदैनिक ज्वार
(c) दीर्घ ज्वार
(d) लघु ज्वार
उत्तर :(b) अर्द्धदैनिक ज्वार
15. पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच न्यूनतम दूरी को कहा जाता है :
(a) सिजिगी
(b) उपभू
(c) अपभू
(d) अपसौर
उत्तर : (b) उपभू
16. मुख्य और गौण ज्वार के बीच समय का अंतर है :
(a) 12 to 26 मि॰
(b) 24 घंo 52 मि०
(c) 12 घं०
(d) 24 पं०
उत्तर :(a) 12 घं० 26 मित्र
17. विश्व का सबसे लम्बा निमग्न तट है :
(a) ग्राण्ड बैंक
(b) राकफाल बैंक
(c) डागर बैंक
(d) मिडिल बैंक
उत्तर :(a) ग्राण्ड बैंक
18.दो क्रमिक ज्वारों के बीच समय का अंतर रहता है
(a) 12 घण्टे 26 मिनट
(b) 12 घण्टे 50 मिनट
(c) 24 घण्टे 52 मिनट
(d) 24 घण्टे 30 मिनट
उत्तर : (a) 12 घण्टे 26 मिनट
19. पृथ्वी पर जलीय भाग का कुल प्रतिशत है :
(a) 61%
(b) 81%
(c) 71%
(d) 91%
उत्तर : (c) 71%
20. निम्नलिखित में से किसके कारण महासागरीय जल में दोलनात्मक गति होती है ?
(a) लहरें
(b) ज्वार-भाटा
(c) धारा
(d) प्रवाह
उत्तर :(a) लहरें
21. पृथ्वी पर चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति का प्रभाव सबसे अधिक होगा -
(a) चन्द्रमा के विपरीत स्थित भाग पर
(b) चन्द्रमा की ओर स्थित भाग पर
(c) पृथ्वी के केन्द्र पर
(d) सभी भागों पर
उत्तर :(b) चन्द्रमा की ओर स्थित भाग पर।
22. पृथ्वी पर स्थित सागरों एवं महासागरों में 24 घण्टे के अन्दर ज्वार एवं भाटा आते हैं
(a) तीन बार
(b) एक बार
(c) दो बार
(d) चार बार
उत्तर :(c) दो बार।
23. जब सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी स्थित होती है तो इसे कहते हैं
(a) वियुति
(b) युति
(c) समकोणिक स्थिति
(d) उपभू
उत्तर :(a) वियुति ।
24.लघु ज्वार आते हैं
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन
(d) शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन
उत्तर :(d) शुक्ल पक्ष एवं कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन
25. सिजगी (syzygy) में समुद्र जल तल की ऊँचाई होती है
(a) 50%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 5%
उत्तर : (c) 20%
1. अपभू ज्वार से क्या समझते हैं ?
उत्तर : अपभू स्थिति चन्द्रमा अपने अण्डाकार कक्ष के सहारे पृथ्वी की परिक्रमा करता है। अतः पृथ्वी व चन्द्रमा के बीच की दूरी सदा समान नहीं रहती है। जब चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम होता है, तो उसे चन्द्रमा की अपभू स्थिति कहते हैं।
2. निमज्जित समुद्र किनारों या जलमग्न तट से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर : महाद्वीपों का तटीय भाग जो महासागरीय जल में डूबा रहता है, जलमरन तट कहलाता है। ये एक प्रकार के उथले समुद्री मैदान हैं। जलमग्नतटों का विस्तार तटीय भूमि की रचना के अनुसार होता है। यदि तट के समीप समतल मैदान हैं तो जलमग्नतटों का विस्तार अधिक रहता है इसके विपरीत यदि तट के समीप पर्वत हैं तो जलमग्न तट का विस्तार अपेक्षाकृत कम होगा।
3. समुद्री धारा की परिभाषा लिखिए।
उत्तर: समुद्री धारायें (Ocean Currents) : सागरीय जल के एक तल की नियमित रूप से निश्चित दिशा में प्रवाहित होने वाली गति को महासागरीय धारा कहते हैं ।
4. जलग्रहण क्षेत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर: वह क्षेत्र जहाँ जल का गठन होता है यह जलग्रहण क्षेत्र कहलाता है। जैसे नदी, तालाब, पोखर इत्यादि।
5. ज्वारीय मित्ति क्या है ?
उत्तर : नदी के खुले व चौड़े मुहाने से ज्वार इसकी तंग एवं संकरी घाटी में तीव्र गति से प्रवेश करता है। दूसनी तरफ नदी की जल धारा समुद्र की ओर आती है। दोनों के आपस में टकराने से जल एक ऊँची दीवार सदृश्य उठ जाता है। इसे ज्वारीय मित्ति (Tidal Bore) कहते हैं।
6. कोरियोलिस बल क्या है ?
उत्तर कोरियोलिस बल (Cariolis force) पृथ्वी की दैनिक गति के कारण कोरियोलिस फोर्स उत्पन्न होता है। इसके कारण पवन व समुद्री धाराएं उत्तरी गोलार्द्ध में दाहिनी ओर एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में बायीं ओर मुड़ जाती हैं।
7. डोगर बैंक क्या है ?
उत्तर : डोगर बैंक यह उत्तरी सागर में स्थित है जो मछली पकड़ने का प्रमुख क्षेत्र है। स्वच्छ जल होने के कारण अत्यधिक मछलियाँ पकड़ी जाती हैं।
8. दीर्घ या बृहद् ज्वार किसे कहते हैं ?
उत्तर: दीर्घ या वृहद् ज्वार (Spring Tide) जब सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी एक सीच में आ जाते हैं तो सूर्य और चन्द्रमा की सम्मिलित शक्ति से समुद्री जल अर्थात ज्वार ऊँचा उठ जाता है। इसे दीर्घ ज्वार कहते हैं। यह स्थिति महीने में दो बार पूर्णिमा तथा अमावस्या के दिन आती हैं।.
9. ज्वारीय अंतर क्या है ?
उत्तर: ज्वारीय अंतर (Tidal range) महासागरों में उच्च ज्वार तथा लघु ज्वार की ऊंचाई के ज्वारीय अन्तर को ज्वारीय अंतर कहते हैं।
10. सह ज्वारीय रेखा क्या है ?
उत्तर: सह ज्वारीय रेखा (Co-tidal line) : जिन स्थानों पर एक ही समय में ज्वार-भाटा जाता है उनको मिलाने वाली रेखा को सम ज्वारीय रेखा कहते हैं।
11. ज्वारीय अन्तर क्या है ?
उत्तर:ज्वारीय अन्तर (Tidal Range) समुद्र में आने वाले ऊच्च ज्वार तथा निम्न ज्वार की ऊंचाई के अन्तर को ज्वारीय अन्तर (Tidal Range) कहते हैं।
12 ज्वार-भाटा से आप क्या समझते हैं?
उत्तर : ज्वार-भाटा (Tide-Ebb) सूर्य और चन्द्रमा का आकर्षण है। भू-पटल ठोस रहने के कारण आकर्षक नहीं होता परन्तु समुद्र का जल तरल होने के कारण ऊपर उठ जाता है। समुद्र में जार के ऊपर उठने को ज्वार (Tide) तथा नीचे गिरने को भाटा (Ebb) कहते हैं।
13. भाटा से क्या समझते हो ?
उत्तर : भाटा (Ebb): ज्वार का जब कोई स्थान चन्द्रमा के सामने से हट जाता है तब समुद्र का जल उत्तरता है। इसे भाटा (Ebb) कहते हैं।
14. ज्वार क्या है ?
उत्तर: ज्वार (Tide) : समुद्र जल के तल का अपने सामान्य तल से ऊँचा उठ जाने और उसके तट की ओर अग्रसर होने की क्रिया को ज्वार कहा जाता है।