A. स्थिति एवं प्रशासनिक विभाग, भू-प्रकृति, जल संसाधन
सही विकल्प चुने :
1. केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख को जिससे अलग किया गया
(क) तेलंगाना
(ख) जम्मू और कश्मीर
(ग) उत्तराखण्ड
(घ) झारखण्ड
उत्तर :(ख) जम्मू और कश्मीर
2.शिवालिक एवं लघु हिमालय के बीच घाटी को कहते हैं
(क) भाबर
(ख) खादर
(ग) कारेवा
(घ) दून
उत्तर :(घ) दून
3. भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी योजना है
(क) हीराकुण्ड
(ख) भाखड़ा नांगल
(ग) नागार्जुन सागर
(घ) राणा प्रताप सागर
उत्तर :(ख) भाखड़ा नांगल
4.'मानसूनी विस्फोट' सर्वप्रथम देखा गया
(क) केरल में
(ख) कर्नाटक में
(ग) मेघालय में
(घ) पश्चिम बंगाल में
उत्तर :(क) केरल में
5.जिस अंचल में 'चन्दन' वृक्ष उगता है, वह है
(क) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनस्पति
(ख) उष्ण कटिबन्धीय पतझड़ बनस्पति
(ग) उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थल वनस्पति
(घ) सरल वर्गीय वनस्पति
उत्तर :(ख) उष्ण कटिबन्धीय पतझड़ वनस्पति
6. भारत के मध्य से गुजरने वाली अक्षांश रेखा है :
(क) भूमध्य रेखा
(ख) मकर रेखा
(ग) मुख्य मध्याह्न रेखा
(घ) कर्क रेखा
उत्तर : (घ) कर्क रेखा
7. गोदावरी एवं कृष्णा नदी के डेल्टाओं के बीच स्थित झील है:
(क) कोलेरू
(ख) पुलिकट
(ग) चिल्का
(घ) वेम्बानाद
उत्तर : (क) कोलेरू
8. पश्चिमी विक्षोभ भारत में होता है :
(क) ग्रीष्म ऋतु में
(ख) शरद ऋतु में
(ग) वर्षा ऋतु में
(घ) शीत ऋतु में
उत्तर : (घ) शीत ऋतु में
9. भारत में किस पद्धति से सिंचाई सबसे अधिक होती है :
(क) कुआँ और नलकूप द्वारा
(ख) जलाशय से
(ग) नहर से
(घ) फब्बारा से
उत्तर :(ग) नहर से
10. भारत में राज्यों के पुनर्गठन का आधार है
(a) भाषा
(b) भूप्राकृतिक समानता
(c) भोजन में समानता
(d) आर्थिक कार्यकलापों में समानता
उत्तर : (a) भाषा
11. गंगा नदी का उद्गम स्थल है
(a) यमुनोत्री हिमनद
(b) जेनू हिमनद
(c) सियाचिन हिमनद
(d) गंगोत्री हिमनद
उत्तर : (d) गंगोत्री हिमनद
12. भारत का बृहत्तम बहुद्देशीय नदी योजना है
(a) भाखरा नांगल
(b) दामोदर
(c) रिहन्द
(d) हीराकुंड
उत्तर : (a) भाखरा नांगल
13.तेलंगाना राज्य का गठन इस राज्य से अलग होने से हुआ
(a) मध्यप्रदेश
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तरप्रदेश
उत्तर :(b) आन्ध्रप्रदेश
14. भारत में एक खारे पानी की झील का उदाहरण है:
(a) पैंगाँग झील
(b) भीमताल
(c) डल झील
(d) लोकटक झील
उत्तर : (a) पैंगाँग झील
15. बैटेराइट मिट्टी इस क्षेत्र में पाई जाती है :
(a) गंगा का मैदान
(b) पश्चिमी घाट की पश्चिमी डाल
(c) सुन्दरवन
(d) मरुस्थलीय क्षेत्र
उत्तर :(b) पश्चिमी घाट की पश्चिमी डाल
16. भारत का सबसे नया गठित राज्य है
(a) उत्तराखण्ड
(b) तेलंगाना
(c) छत्तीसगढ़
(d) गोवा
उत्तर :(b) तेलंगाना
17. उत्तर-पश्चिम भारत में ग्रीष्म काल में धूल- आंधी को कहते हैं
(a) वैशाखी
(b) आंधी
(c) पश्चिमी झंझावात
(d)-लू
उत्तर :(b) आंधी
18. मांगुली द्वीप किस नदी में स्थित है
(a) गंगा
(b) तिस्ता
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानन्दा
उत्तर :(c) ब्रह्मपुत्र
B. कृषि
सही विकल्प चुने :
1. समुद्री लवणयुक्त वायु आवश्यक है:
(क) गन्ने की खेती के लिए
(ख) चाय की खेती के लिए
(ग) जूट की खेती के लिए
(घ) काफी की खेती के लिए
उत्तर :(घ) काफी की खेती के लिए
2. भारत में प्रति हेक्टयर सर्वाधिक धान उत्पादनकारी राज्य है
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर :(c) पंजाब
3. गेहूँ एक प्रकार की फसल है
(a) रबी
(b) जायद
(c) खरीफ
(d) क्रांति
उत्तर :(a) रबी
4. एक विधि जिससे भारत में भूमि संरक्षण होता है
(a) सिंचाई
(b) झूम खेती
(c) फसल चक्र
(d) चरागाह
उत्तर :(c) फसल चक्र
5. भारत में ज्वार उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर :(a) महाराष्ट्र
6. भारत का चावल अनुसंधानशाला केन्द्र कहाँ स्थापित है ?
(a) कोयम्बटूर में
(b) पूसा में
(c) कटक में
(d) बैरकपुर में
उत्तर : (C) कटक में।
7. 7वीं योजना की मध्यावधि समीक्षा के दौरान हरितक्रांति का दूसरा चरण कब शुरू किया गया था?
(a) 1970 ई० में
(b) 1980 ई० में
(c) 1977 ई० में
(d) 1987 ई० में
उत्तर :(d) 1987 ई० में।
8. हरित क्रान्ति के अन्तर्गत किस फसल को महत्व दिया गया ?
(a) चावल एवं मोटे अनाज
(b) गेहूँ एवं कपास
(c) गन्ना एवं चाय
(d) कहवा एवं जूट
उत्तर : (a) चावल एवं मोटे अनाज ।
9.किस फसल की 'खुरपे की कृषि' कहा जाता है ?
(a) गेहूँ
(b) चाय
(c) चावल
(d) कहवा
उत्तर :(C) चावल ।
10. भारत में गन्ना एक पौधा है -
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(c) शीत कटिबन्धीय
(d) मानसूनी
उत्तर :(a) उष्ण कटिबन्धीय ।
11. भारतीय कहवा को कहा जाता है
(a) कड़वा
(b) मधुर
(c) काली
(d) रेशेदार
उत्तर : (b) मधुर
12.चाय एक प्रकार की फसल है
(a) खाद्यान
(b) खरीफ
(d) रवी
(c) पेय
उत्तर :(c) पेय।
13. भारत में केन्द्रीय गेहूँ अनुसंधानशाला स्थित है -
(a) देहरादून में
(b) कटक में
(c) हैदराबाद में
(d) पूसा (नई दिल्ली में)
उत्तर :(d) पूसा (नई दिल्ली में)
14. कपास की कृषि के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है
(a) काली मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लाल मिट्टी
उत्तर :(a) काली मिट्टी।
15. निम्नलिखित में से कौन खाद्य फसल नहीं है
(a) जूट
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) ज्वार
उत्तर :(a) जूट।
16. इनमें से कौन उत्तम किस्म का बीज है ?
(a) IR-8
(b)TN - 1
(c) IR-20
(d) रत्ना
उत्तर :(d) रत्ना ।
17. कपास का जन्म स्थान किस देश को माना जाता है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) ब्राजील
उत्तर : (a) भारत।
18. किस फसल को पालारहित (Frost Free) कहा जाता है ?
(a) कपास
(b) चावल
(c) चाय
(d) गन्ना
उत्तर : (a) कपास ।
19. जूट एक रेशेदार फसल है
(a) सफेद
(b) सुनहले
(c) काली
(d) पीली
उत्तर :(b) सुनहले ।
20.खरीफ फसल को कहा जाता है
(a) शीतकालीन
(b) वर्षाकालीन
(c) ग्रीष्म कालीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(b) वर्षाकालीन ।
21. ब्राजील में कहवा के बागान को कहा जाता है
(a) बैठान
(b) फजेंडा
(c) रे
(d) मिल्का
उत्तर :(b) फजेंडा ।
E. परिवहन एवं संचार पद्धति
सही विकल्प चुने :
1. देश का सबसे गहरा बंदरगाह निम्नांकित में से है
(a) कांडला
(b) कोच्चि
(c) कोलकाता
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर :(d) विशाखापत्तनम
2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नाव गम्य नदी नहीं है -
(a) नर्मदा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गोदावरी
(d) चिनाव
उत्तर : (b) ब्रह्मपुत्र ।
3. भारत में विश्व की सर्वोच्च सड़क है
(a) लेह एवं श्रीनगर
(b) लेह एवं मनाली
(c) श्रीनगर एवं जम्मू
(d) जम्मू एवं शिमला
उत्तर :(b) लेह एवं मनाली
4. निम्नलिखित में से कौन सा शहर ग्राण्ड ट्रंक रोड पर स्थित नहीं है ?
(a) प्रयागराज
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) लखनऊ
उत्तर :(d) लखनऊ।
5. भारत में किस स्थान पर सर्वप्रथम भूमिगत रेलमार्ग बना है
(a) हैदराबाद
(b) अहमदाबाद
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
उत्तर :(d) कोलकाता।
6. एन्नोर बंदरगाह का विकास किस बंदरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए किया गया है
(a) कोच्चि
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर :(c) चेन्नई।
7.भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल प्रारम्भ हुई:
(a) दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) कोलकाता में
(d) चेन्नई में
उत्तर :(C) कोलकाता में।
8. भारतीय रेलों द्वारा सबसे अधिक माल परिवहन होता है
(a) कोयले का
(b) सीमेन्ट का
(c) लौह-अयस्क का
(d) तेल का
उत्तर :(a) कोयले का ।
9. राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के प्रारम्भिक एवं अंतिम स्टेशन है
(a) पठानकोट- तूतीकोरिन
(C) वाराणसी-कन्याकुमारी
(b) दिल्ली-अमृतसर
(d) दिल्ली-मुम्बई
उत्तर :(C) वाराणसी-कन्याकुमारी ।
10. निम्नांकित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 पर स्थित नहीं है
(a) वाराणसी
(b) कन्याकुमारी
(c) कानपुर
(d) कोयम्बटूर
उत्तर :(d) कोयम्बटूर ।
11. भारत की सबसे लंबी राष्ट्रीय सड़क है
(a) 1 नं. राष्ट्रीय सड़क
(b) 2 नं. राष्ट्रीय सड़क
(c) 6 नं. राष्ट्रीय सड़क
(d) 44 नं. राष्ट्रीय सड़क या 7 नं. राष्ट्रीय सड़क या
उत्तर : (d) 44 नं. राष्ट्रीय सड़क या 7 नं. राष्ट्रीय सड़क या
12.पूरब-पश्चिम कोरिडोर को किस दो शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जोड़ा गया है
(a) श्रीनगर-कन्याकुमारी
(b) मुम्बई कोलकाता
(c) दिल्ली-चेन्नई
(d) सिलचर-पोरबन्दर
उत्तर :(d) सिलचर-पोरबन्दर
13. भारत का सबसे ऊँचा पर्वतीय रेलवे स्टेशन है
(a) श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा
(b) बनिहाल
(c) पहलगाम
(c) घूम
उत्तर :(c) घूम
14. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग- 44
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 28
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग -7
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग - 47A
उत्तर :(c) राष्ट्रीय राजमार्ग - 47A
15. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वतीय सड़क मार्ग है
(a) कश्मीर (मनाली-लेह)
(b) कराताच दर्रे
(c) सफेद कोह
(d) लेह सतलज
उत्तर :(a) कश्मीर (मनाली) - लेह
16. स्वर्णिम चतुर्भुज के अन्तर्गत सम्मिलित है।
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राजकीय राजमार्ग
(c) जलमार्ग
(d) रेलमार्ग
उत्तर :(a) राष्ट्रीय राजमार्ग ।
17.कोंकण रेलवे मार्ग निम्नांकित में से किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है
(a) हिमाद्रि
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) नीलगिरी पहाड़ियाँ
उत्तर :(b) पश्चिमी घाट ।
18. राष्ट्रीय महामार्ग संख्या 1 A का समाप्ति स्थल है
(a) लेह
(b) श्रीनगर
(C) जम्मू
(d) पठानकोट
उतर:(C) जम्मू ।