सही विकल्प चुने :
1. वाहनों से निकले हुए कार्बन के कणों को किसके प्रयोग से नियंत्रित किया जा सकता है।
(क) पुनःचक्रण
(ख) इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसीपिटेटर
(ग) स्क्रबर
(घ) कोटेड एलुमिना
उत्तर :(क) पुनः चक्रण
2. प्रदूषित जल मनुष्यों के शरीर में यह रोग उत्पन्न करता है
(a) हैजा
(b) दमा
(d) दृष्टिहीनता
(c) फेफड़ा में कैंसर
उत्तर :(a) हैना
3. निम्नलिखित वर्ज्य पदार्थ जैव अनिम्नीकरणीय स्वरूप के होते हैं:
(a) प्लास्टिक व पदार्थ
(b) कृत्रिम रबर व पदार्थ
(c) एल्यूमिनियम चादर
(d) सभी उपयुक्त हैं
उत्तर :(d) सभी उपयुक्त हैं
4. वर्ज्य पदार्थ प्रबन्धन की विधि है :
(a) वर्ज्य पदार्थ का पुनः उपयोग
(b) वर्ज्य का पुनः नवीकरण
(c) वर्ज्य की कमी
(d) सभी
उत्तर :(d) सभी
5. वायु में विद्यमान विघटनकर्त्ताओं द्वारा कार्बनिक अपशिष्टों के विघटन की विधि है
(a) कम्पोस्टिंग
(b) यौगिकीकरण
(c) भूमि भराव
(d) अति भराव
उत्तर : (a) कम्पोस्टिंग ।
6.एक रेडियो सक्रिय अपशिष्ट है
(a) कागज
(b) रंग
(c) प्लास्टिक
(d) यूरेनियम आधारित अपशिष्ट
उत्तर :(d) यूरेनियम आधारित अपशिष्ट ।
7. जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट पदार्थ का उदाहरण है :
(a) फलों एवं सब्जियों के छिलके
(b) उपयोग में लाई गई सुइयाँ
(c) खाद्य डिब्बा
(d) वर्ज्य साबुन पानी
उत्तर :(b) उपयोग में लाई गई सुइयाँ
8.स्क्रबर क्या है?
(a) एक प्रकार का कड़ा ब्रश
(b) एक प्रकार का जैव पदार्थ
(c) एक पदार्थ का रसायन जो सल्फर का विनाश एवं अम्लीय वर्षा रोकता है
(d) स्कयर कठोरतम उत्तर्जित पदार्थ ह
उत्तर :(c) एक पदार्थ का रसायन जो सरकार का विनाश एवं अम्लीय वर्षा रोकता है।
9. उच्च स्तरीय रेडियोधर्मी अपशिष्टों का उत्सर्जन होता है
(a) आवासीय क्षेत्रों से
(b) कृषि क्षेत्रों से
(c) अस्पतालों से
(d) परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से
उत्तर : (d) परमाणु ऊर्जा संबंधों से
10.इनमें से कौन जैविक अपशिष्ट है ?
(a) प्लास्टिक
(b)सीसा
(c) पुआल
(d) कम्प्यूटर
उत्तर: (c) पुआल ।
11.Three-R में कौन-सा शब्द प्रयुक्त नहीं होता है
(a) Reduce
(b) Re-use
(c) Re-Production
(d) Recycling
उत्तर:(d) Recycling
12. पुनः उपयोग में लाया जाने वाला एक अपशिष्ट है:
(a) उवर्रक
(b) इंजेक्शन सीरीज
(c) कागज
(d) बैटरी
उत्तर (c) कागज ।
13.रद्दी कागज एक वर्ज्य पदार्थ है
(a) पुनः चक्रीय
(b) घरेलू
(c) जैविक
(d) अजैविक
उत्तर :(a) पुनःचक्रीय |
14. घरेलू हानिकारक व पदार्थ है
(a) फसलों के डंठल
(b) कीटनाशक
(c) नाइट्रोजन
(d) मूत्र के नमूने ।
उत्तर :(d) मूत्र के नमूने
15.चिकित्सकीय वर्ज्य पदार्थ के उदाहरण हैं
(a) खून के नमूने
(b) बल्ब
(c) बैटरी
(d) रही कागज
उत्तर :(a) खून के नमूने
16.वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल की कौन नदी अधिक वर्ज्य पदार्थ से प्रदूषित हो रही है -
(a) दामोदर
(b) अजय
(c) हुगली
(d) रूपनारायण
उत्तर (c) हुगली